औरंगाबाद, जुलाई 12 -- देव थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव से शराब के नशे में हंगामा मचाने वाले अभिषेक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह नगर थाना क्षेत्र के सत्येंद्र नगर निवासी दिनेश प्रसाद का पुत्र है। शराब पीकर ससुराल में उपद्रव कर रहा था। गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...