काशीपुर, जुलाई 1 -- काशीपुर संवाददाता। शराब पीकर टेम्पो में सवारियां ले जाना चालक को महंगा पड़ गया। चेकिंग के दौरान सीपीयू ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और टेम्पो को सीज कर दिया है। मंगलवार की दोपहर सीपीयू टीम टांडा तिराहा पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्होंने चेकिंग के लिए एक टेम्पो को रोका तो चालक टेम्पो का भगाकर ले गया। टीम ने पीछा कर टेम्पो को जसपुर अड्डे के पास रोक लिया। जहां टीम ने शक होने पर चालक ग्राम सरवरखेड़ा निवासी वाजिद एल्कोमीटर से टेस्ट किया। इसमें वह शराब के नशे में पाया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आए। जहां आरोपी चालक का 185 पुलिस एक्ट में चालान किया गया। इसके बाद उसको थाने से ही जमानत देकर छोड़ दिया गया। सीपीयू प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर समय-समय प...