गोपालगंज, अक्टूबर 17 -- विजयीपुर l स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार की शाम में नवतन मोड़ पर शराब पीकर शोर मचा रहे चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मांडर गांव के चन्द्रभान साहनी व विशुन दयाल साहनी, हरदिया मुसहर टोली के दुलार चंद नट और भोरे थाना क्षेत्र पटखौली गांव निवासी दिनेश कुमार के रूप में हुई है। चारों आरोपितों को शुक्रवार को गोपालगंज न्यायालय में भेज दिया गया। -------- दो के विरुद्ध रंगदारी की प्राथमिकी विजयीपुर l स्थानीय थाना क्षेत्र के हंकार पुर गांव के दो लोगों ने अपनी दो कट्ठे भूमि बेचने लिए गांव के एक व्यक्ति से 5 लाख बीस हजार रुपए लेकर उसी भूमि को गांव के किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से बैनामा कर दिया। इस मामले में हंकार पुर गांव के नितेश कुमार गुप्ता ने अपने गांव के ही दिलीप कुमार यादव व मुन्ना यादव के व...