पिथौरागढ़, मई 6 -- पिथौरागढ़। जिले में शराब पीकर वाहन चलाने व हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ लगातार पुलिस टीम कार्यवाही कर रही है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी और सीओ धारचूला कुंवर सिंह रावत के पर्यवेक्षण में रात्रि के समय चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने एवं हुड़दंग मचाने वाले 89 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसएचओ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में टीम ने दो लोगों को लड़ाई झगड़ा करने व शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया है। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...