रुडकी, मई 18 -- पुलिस ने शराब के नशे में वाहन दौड़ा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके वाहन को सीज कर दिया है। रविवार को पुलिस अमानतगढ़ चौकी क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान शराब के नशे में वाहन दौड़ा रहें रायपुर देहरादून निवासी पवन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वाहन को सीज करने के साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बुग्गावाला थाना प्रभारी भगवान सिंह मेहर ने बताया की आरोपी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर वाहन को सीज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...