पिथौरागढ़, मई 19 -- पिथौरागढ़। नगर में शराब पीकर वाहन चलाने व हुड़दंग मचाने वाले लोगो के खिलाफ पुलिस टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी व सीओ धारचूला कुंवर सिंह रावत के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने तथा शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले कुल 107 लोगों के विरूद्ध एमवी एक्ट व पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...