बस्ती, दिसम्बर 31 -- बस्ती। नए वर्ष पर सुरक्षा प्रबंध को लेकर पुलिस को हाईअलर्ट कर दिया गया है। जिले के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के साथ ही अन्य सार्वजानिक स्थानों पर विशेष पुलिस बंदोबस्त किया गया है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सादे वस्त्रों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही यूपी-112 को भी प्रभावी रूप से सक्रिय रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल मदद उपलब्ध कराई जा सके। एसपी ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए होटलों, बाजारों और आयोजन स्थलों के निकास बिंदुओं पर ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग की जाएगी। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। ड्रोन कैमरों और सीसी...