पिथौरागढ़, अप्रैल 28 -- पिथौरागढ़। डीडीहाट क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेश पर थानाध्यक्ष हरीश सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा व उनकी टीम ने चैकिंग अभियान चलाया। जिसमें थल रोड डीडीहाट में एक अल्टो वाहन को रोक कर चेक किया। जिसमें वाहन चालक मनोज राम को एक पेटी बियर व तीन बोतल अंग्रेजी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया। और अल्टो कार को सीज किया। इसी क्रम में पुलिस टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक रोहित चंद्र को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...