देवघर, जून 9 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिला में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान के तहत रविवार को कार्रवाई की गई। यातायात थाना की पुलिस टीम ने नगर थाना, कुंडा थाना और जसीडीह थाना क्षेत्र में संयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान चलाया, जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए वाहन चालकों की पहचान कुंडा थाना क्षेत्र के शहीद आश्रम रोड निवासी पंचानन सिंह, जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा बॉर्डर निवासी राणा, कुंडा थाना क्षेत्र के करणकोल गांव निवासी मधुकर कुमार सिंह और दिनकर यादव के रूप में की गई है। ऑन ड्यूटी पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान जब इन चालकों पर संदेह हुआ, तो मौके पर ही ब्रेथ एनालाइजर मशीन की सहायता से ...