गुड़गांव, मार्च 4 -- गुरुग्राम। पिछले एक सप्ताह में शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में 315 वाहन चालकों के चालान यातायात पुलिस ने काटे हैं। इनमें छह महिला वाहन चालक शामिल हैं। यातायात पुलिस उपायुक्त विरेंद्र विज ने कहा कि शराब पीकर वाहन नहीं चलाया जाए। इससे हादसा घटित हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन चालकों पर नकेल कसी जा रही है। आगे भी इस तरह के विशेष अभियान चलाए जाते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...