फरीदाबाद, जनवरी 1 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रैफिक पुलिस ने नववर्ष के जश्न में शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में 200 वाहन चालकों के चालान किए हैं। इस दौरान पुलिस ने कुल 750 वाहन चालकों के चालान किए। पुलिस की सख्ती से शराब पीकर वाहन चलाने वालों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस की मौजूदगी से शराब पीने वाले लोग हुड़दंग नहीं मचा सके। नववर्ष को लेकर 31 दिसंबर की पूर्व संध्या पर शहर भर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। वहीं नववर्ष के जश्न में लोग शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के मददेनजर पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी की हुई थी। काफी संख्या में लोग शराब पीकर वाहन भी चलाते हैं। ऐसे वाहन चालकों पर भी शिकंजा कसने के लिए पुलिस की टीम एल्कोमीटर लेकर जांच कर रही थी।डीसीपी ट्रैफिक मकसूद अहमद भी शहर में पुलिस न...