पौड़ी, जून 13 -- ऑपरेशन लगाम अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चला रहे 10 चालकों के वाहन मौके पर ही सीज किए गए, जबकि 208 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि सभी थाना और यातायात प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों, विशेषकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। चेकिंग के दौरान पौड़ी 1, लक्ष्मणझूला 4, कोटद्वार 4 और यातायात कोटद्वार 1 वाहन को सीज कर सभी चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है साथ ही उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है।

हिं...