पिथौरागढ़, जून 1 -- पिथौरागढ़। ड्रिंक एण्ड ड्राइव अभियान में पुलिस ने दो वाहन चालकों को गिरफ्तार कर वाहन सीज करने की कार्रवाई की है। चंडाक क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने पर दिग्तोली निवासी अमित कुमार व तल्लाबगड निवासी विशाल सिंह बिष्ट को पुलिस ने पकड लिया। पुलिस ने दोनों के वाहनों को सीज कर दिया है। टीम में प्रभारी निरीक्षक पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी,जौलजीबी एसओ संजीव कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...