श्रीनगर, मई 15 -- कोतवाली श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर चैकिंग के दौरान श्रीनगर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले पांच वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। चौकी प्रभारी श्रीकोट एसआई मुकेश गैरोला ने बताया कि एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन अभियान के तहत पांच वाहन चालकों के खिलाफ 185 एमवी एक्ट में कार्यवाही की गई है। बताया कि चालक मनीष पोखरियाल, हिमांशु भंडारी, सुमित नेगी, अवधेश कंडारी, देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर वाहन सीज किये गये हैं। पुलिस टीम में विनीत पँवार, दिनेश चौहान, पंकज कैलाश मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...