रिषिकेष, नवम्बर 20 -- मुनिकीरेती पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की कार को सीज कर लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए संस्तुति भेजी है। सार्वजनिक जगह पर उत्पात मचाने पर तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ऐक्ट में कार्रवाई की गई। एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर मुनिकीरेती पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि शिवपुरी चौकी क्षेत्र में अभियान के तहत शराब पीने, गंदगी फैलाने और उत्पात मचाने वाले लोगों की चेकिंग की गई। इस दौरान एक कार को रोका गया तो चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने चालक ललित कुमार निवासी गोविंदपुरम, आरके पुरम, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि डीएल निरस्तीकरण की प्रक्रिया कराई जा रही है। वाहन को सीज कर चौकी प्रांगण में ...