गुड़गांव, जून 29 -- गुरुग्राम। पिछले छह महीने में शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में 143 महिलाओं को गुरुग्राम पुलिस ने पकड़ा है। इस अवधि में 13694 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े गए हैं। 11 वाहनों को इस दौरान जब्त किया है। एक जनवरी से लेकर अब तक यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर इन्हें पकड़ा है। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यातायात नियमों की पालना करें। शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं। रात के समय विशेष नाके लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...