लखीसराय, सितम्बर 9 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की शाम को दामोदरपुर पंचायत के बिहरौरा गांव निवासी भुनेश्वर यादव के पुत्र अरविंद कुमार जो झूलौना चौक पर शराब पीकर हो हल्ला कर रहा था। स्थानीय ग्रामीण की सूचना पर रामगढ़ चौक थाना के एसआई राजकुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शराबी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करवाया गया मेडिकल जांच में डॉक्टर ने शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह जानकारी थाना अध्यक्ष मंटू कुमार यह जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...