सोनभद्र, जुलाई 16 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस ने शराब पीकर मारपीट करने के आरोप में एक युवक उमेश कुमार पुत्र रामनाथ कन्नोजिया के खिलाफ बीएनएसएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पीडित शिवसम्पत कन्नौजिया पुत्र स्व शंखलाल कन्नौजिया निवासी वार्ड न तीन आजाद नगर अनपरा नगर पंचायत ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि जब वह अपने खेत गुलालीडीह में धान की रोपाई कर रहा था तब नशे की हालत मे आकर लाठी डंडों से मारापीटा जिससे उसके सिर पर गम्भीर चोट आयी। उसे जान से मारने की भी धमकी आरोपी दे रहा है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...