पलामू, अप्रैल 27 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना के पास अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर शुक्रवार की शाम में बाइक चालकों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई। शराब पीकर बाइक चलाते तीन बाइकर्स की गाड़ी जब्त कर ली गई है। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि चेकपोस्ट पर रोजाना सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। शराब पीकर बाइक चलाने वाले चालकों के खिलाफ रोजाना कार्रवाई चल रही है। चालकों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की जा रही है। लगन का माहौल चल रहा है, बिहार में शराबबंदी है। इसके कारण चेकपोस्ट पर जांच तेज कर दी गई है। शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण आए दिन दुर्घटना होते रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...