बक्सर, दिसम्बर 30 -- पेज तीन के लिए -- कृष्णाब्रह्म, एक प्रतिनिधि। स्थानीय कृष्णाब्रह्म थाने में एक दिलचस्प मामला प्रकाश मे आया है। एक युवक शराब का सेवन कर कृष्णाब्रह्म थाने में एक मामले में पैरवी करने पहुंचा। इस दौरान युवक का संदेहास्पद हरकत देख पुलिस को शक हुआ और उसकी ब्रेथ एनलाइजर से युवक जांच की तो शराब का सेवन पाया। इसके बाद पुलिस ने फौरन युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मंगलबार को युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया। गिरफ्तार युवक प्रदीप कुमार सिंह सरौरा गांव का निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवक पूर्व में भी शराब सेवन के आरोप में पकड़ा जा चुका है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार राम ने बताया कि गिरफ्तार युवक को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...