रांची, अगस्त 11 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। ट्रैफिक पुलिस ने रविवार की रात ड्रिंग एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान चलाया। ट्रैफिक पुलिस ने कांके रोड, मुंडा चौक, जेल मोड़ आदि जगहों पर यह अभियान चलाया। पुलिस की टीम ने कुल चार वाहन चालकों को पकड़ा। सभी वाहनों के चालक अत्याधिक शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए। इन चालकों के वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया। साथ ही मामले को कोर्ट भेज दिया। अब चालक को कोर्ट द्वारा तय किए गए जुर्माने की राशि जमा कर वाहन को छुड़ाना होगा। ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केसरी ने बताया कि यह अभियान जगन्नाथपुर, मुंडा चौक, कांके रोड, जेल मोड़ आदि जगहों पर लगातार चलाया जा रहा है। तीन महीने के भीतर चलाए गए अभियान के दौरान नौ हजार से अधिक वाहनों के चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई। इसमें 185 वाहन चालक ऐसे पाए गए, जिन्होंने अत्याधिक शरा...