देवघर, अप्रैल 26 -- देवघर। यातायात पुलिस ने शुक्रवार को नगर थाना के बैद्यनाथपुर व सहीद आश्रम मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चला कर दो बाइक चालक को शराब पीकर गाड़ी चलाते दबोच लिया। एक बाइक चालक सीमावर्ती राज्य बिहार के बांका निवासी नरेन्द्र यादव है। वहीं दूसरा बाइक चालक बिहार के बांका जिला क्षेत्र के बौंसी निवासी संतोष कुमार तुरी है। दोनों की स्वास्थ्य जांच कराने के बाद कोर्ट में पेशी कर न्यायाधीश के आदेश पर छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...