देवघर, मई 5 -- देवघर। यातायात पुलिस ने जसीडीह थाना के चकाई मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलका कर शराब पीकर गाड़ी चलाते एक बाइक चालक को दबोच लिया है। बाइक चालक बांका जिला के चुल्हिया गांव निवासी पंकज कुमार है। वह किसी काम से देवघर आया था । वापस जाने के क्रम में शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए घर जा रहा था । इस दौरान उसे पुलिस ने दबोच लिया । यातायात एसआई संजय कुमार यादव ने स्वास्थ्य जांच कराने के बाद कोर्ट में पेशी की, जहां न्यायाधीश के आदेश पर जुर्माना लगाने के बाद दोनों को छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...