रुडकी, मई 11 -- कस्बे के बस अड्डा के पास सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए पुलिस ने रविवार को चेकिंग अभियान चलाया। शराब पीकर वाहन चला रहे चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि कस्बे के बस अड्डे के पास वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान सहारनपुर की ओर से तेज गति से आ रही कार को रोक लिया। कार का चालक नशे में होना पाया गया। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम सचिन कुमार निवासी अमरपुर थाना भगवानपुर बताया। कार चालक द्वारा शराब का सेवन करना भी कबूल किया गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया। पुलिस ने कार को सीज कर चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...