बेगुसराय, सितम्बर 15 -- मंसूरचक। थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचा रहे नशेड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष गोविंद पाण्डेय ने बताया कि मंसूरचक वार्ड संख्या 13 निवासी शीतल चौधरी के पुत्र संगीत चौधरी, विजया गांव निवासी शंकर राय के पुत्र रमेश राय, चकअहलाद गांव निवासी सुखदेव साह के पुत्र वीरेंद्र कुमार साह एवं सीमावर्ती विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरवन नवटोलिया निवासी भोला साह के पुत्र ललन साह, मंदा गांव निवासी भूषण राय के पुत्र रंजीत राय को नशे की हालत में उत्पात मचाने की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया। अल्कोहल की जांच में पुष्टि होने पर बिहार शराब अधिनियम के तहत आरोपित कर सोमवार को बेगूसराय न्यायालय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...