मुरादाबाद, मई 29 -- थाना डिलारी पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। नगर पंचायत ढकिया निवासी मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद दानिश, ताहिर और मेराज, डिलरा चौराहे पर शराब पीकर राहगीरों से गाली गलौज कर रहे थे। तभी पुलिस ने समझने का प्रयास किया। आरोप है कि चारों आरोपी पुलिस कर्मियों से झगड़ा करने को उतारू हो गए और नशे की हालत में उत्पात मचाने लगे। सूचना पर थाना प्रभारी डिलारी मनोज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...