लखनऊ, अगस्त 25 -- नगराम, संवाददाता। करोरा गांव में रविवार की शाम शराब पीकर गाली-गलौज करने के बाद दो पक्षों में जमकर लाठियां व ईंट-पत्थर चले। दोनों पक्षों के करीब 12 लोग घायल हुए। कई घायलों को सीएचसी से सिविल अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। करोरा गांव के धीरज कुमार लोधी के मुताबिक पडोसी होरीलाल पाल ने कुछ दिन पूर्व उसके यहां मजदूरी की थी। रविवार शाम होरीलाल पैसा लेकर शराब पीकर घर पहुंचा। इसपर होरीलाल के परिवार के टुक्कू ने शराब पिलाने का आरोप लगाते हुए धीरज के पिता राजाराम से गाली-गलौज की। जब विरोध किया तो टुक्कू, गुड्डू, बब्लू, होरीलाल, सरवन पाल, मोलहे, चाहत, बनवारी पाल, भारत पाल, लल्लू, अनुज पाल व शुभम पाल ने तीन अज्ञात के साथ मिलकर राजाराम पर लाठियों व ईंट पत्थर से हमला कर ...