संभल, जुलाई 11 -- थाना बनियाठेर के गांव जनेटा के युवक को कुछ युवकों ने कस्बा नरौली में जाकर शराब पिला दी। इसके बाद युवकों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। युवक की मां ने एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव जनेटा निवासी जुलेखा पत्नी कल्लू ने बताया कि उसके लड़के बाबू को गांव मोहम्मदगंज निवासी शावेस व दो अन्य युवक बुलाकर नरौली ले गए। जहां युवकों ने बेटे को शराब पिलाई और फिर किसी बात को लेकर गाली गलौज करने लगे। बाबू के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। सिर में ईट मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इसकी सूचना गांव के शरफराज ने बाबू की मां जुलेखा को दी। वह मौके पर पहुंची तो बाबू बेहोश पड़ा हुआ था। जुलेखा ने शावेश व एक अज्ञात के खिलाफ थाना बनियाठेर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...