हाथरस, मई 26 -- शराब पिलाकर युवक को पीट-पीटकर किया घायल - कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव लखूपुरा का मामला - पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भेजा जिला अस्पताल हाथरस। चंदपा क्षेत्र के गांव लखूपुरा में युवक को शराब पीलाकर, उसके साथ मारपीट करने का आरोप है। शिकायत के बाद पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव लखूपुरा निवासी गुलशन पुत्र राजपाल का आरोप है कि उसे उसके ताऊ का बेटा अपने साथ बुलाकर ले गया। आरोप है कि उसने गुलशन को शराब पिलाई और फिर उसके साथ मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। घायल के परिवार के लोग उसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में उपचार कराया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...