गुड़गांव, जून 5 -- गुरुग्राम। डीएलएफ फेज-तीन के एक होटल में शराब पिलाकर एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करके दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। करनाल निवासी इस महिला ने आरोप लगाया कि गुरुग्राम के होटल लीला में पिछले साल 30 नवंबर को आई थी। उसकी मुलाकात गुरुशेष सिंह चावला से हुई थी। आरोपी ने उसे धोखे से शराब पिला दी। उसके बेसुध होने के बाद उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाई गई। बाद में ब्लैकमेल करके उससे दुष्कर्म किया। आरोपी ने बाद में उसे शादी का झांसा दिया। अब शादी से इंकार कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...