अलीगढ़, दिसम्बर 31 -- n शराब पिलाकर बेशकीमती भूमि का बैनामा कराने का आरोप n तीस लाख की जमीन एक लाख में लिखवाने की शिकायत खैर, संवाददाता। सड़क किनारे स्थित कीमती भूमि का शराब पिलाकर धोखे से बैनामा कराने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने क्रेता के खिलाफ सीओ व कोतवाली खैर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। राजपुर निवासी वसीम खां पुत्र छुन्ना खां ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति ने उसकी सड़क किनारे स्थित करीब डेढ़ बीघा भूमि को तीस लाख रुपये में खरीदने की बात तय की थी। आरोप है कि क्रेता ने खेत का इकरारनामा कराने के बहाने उसे तहसील खैर बुलाया, जहां उसे शराब पिला दी गई। नशे की हालत में इकरारनामा के स्थान पर भूमि का बैनामा करा लिया गया। पीड़ित का आरोप है कि बैनामा कराने के बाद उसे मात्र एक लाख रुपये नगद दिए गए, जबकि उक्त भूमि की बाजा...