प्रमुख संवाददाता, अप्रैल 30 -- यूपी के मेरठ में लोहियानगर क्षेत्र में सोमवार देर रात बिजली बंबा रोड पर जुर्रानपुर फाटक के पास धारदार हथियार से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। वारदात का पता मंगलवार सुबह लगा तो थाना पुलिस मौके पर दौड़ी। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। शव के पास शराब के पव्वे बरामद हुए। माना जा रहा है कि शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में हत्या की गई। हालांकि मृतक कौन है इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। मृतक के पास कोई सामान नहीं मिला है। मृतक की शिनाख्त और हत्यारे की धरपकड़ के लिए टीम बनाई गई है। बिजली बंबा रोड पर जुर्रानपुर फाटक के पास खाली प्लॉट है। सोमवार देररात कुछ युवक शराब पार्टी कर रहे थे। दारू पार्टी के दौरान हुए विवाद के चलते आरोपी ने युवक ने सिर में कोई नुकीले हथियार से हमला किया और इसके बाद हत्या कर दी। मंगलवार सुबह य...