बगहा, सितम्बर 20 -- नरकटियागंज। लौकरिया गांव में सौरभ कुमार की नृशंस हत्या देखकर ग्रामीणों में आक्रोश था। घटनास्थल से 10 कदम की दूरी पर चार प्लास्टिक के ग्लास व फ्रूटी का पैकेट पुलिस को मिला है। इससे आशंका जताई जा रही है हत्या के पूर्व अपराधियों ने शराब पार्टी की है। घटनास्थल पर खून के छींटे पुलिस को नहीं मिले। बारिश के कारण खून के धुल जाने की बात ग्रामीण कह रहे हैं। हालांकि खेत में शव मिलने वाले जगह पर गन्ने की फसल पूरी तरह से पसरी हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि तीन-चार अपराधियों ने मिलकर उसकी हत्या की है। हालांकि सौरभ बचाव का पुरजोर प्रयास भी किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस मैसेज करने वाले की तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कुछ सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...