मधुबनी, मई 15 -- हरलाखी। पिपरौन एसएसबी कैंप के जवानों ने 84 बोतल नेपाली शराब व बाइक के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान थाना क्षेत्र के दिघीयाटोल निवासी ब्रजकिशोर यादव व धीरेन्द्र कुमार यादव के रूप में हुई है। दोनों धंधेबाज नेपाल के जटही स्थित सुदीप की दुकान से शराब तस्करी कर साहरघाट निवासी अपने दोस्त शम्भू यादव की शादी में पहुंचाने जा रहा था। जिसे एसएसबी जवानों ने बॉर्डर पीलर संख्या 284/10 से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर फुलहर पेट्रोल पंप के निकट धर दबोचा। एसएसबी जवानों ने जब्त शराब व बाइक के साथ दोनो धंधेबाज को न्यायिक प्रकिया के लिए हरलाखी थाना के हवाले कर दिया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनुप कुमार ने बताया दोनो धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...