कन्नौज, नवम्बर 14 -- -क्षेत्र में हो रहा अवैध शराब का कारोबार छिबरामऊ, संवाददाता। तुलसीपुर जाफराबाद क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। प्रधान प्रतिनिधि का आरोप है कि पिछले दिनों ठेकेदार ने अवैध शराब पकडक़र पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने अब उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। ग्राम पंचायत जाफराबाद के प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार यादव उर्फ घुर्रम एडवोकेट ने बताया कि पिछले दिनों ठेकेदार ने क्षेत्र में एक कोल्ड के पास से अवैध रूप से बिक्री को ले जाई जा रही शराब पकड़ी थी, जिसकी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई थी। हल्का इंचार्ज ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे, तो आबकारी विभाग के अधिकारियों ने उसे अपने विभाग से जुड़ा मामला बताया। इस तरह उस मामले को वहीं रफा-दफा कर दिया ग...