कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। महेवाघाट के अजरौली में शराब न लाने पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटकर उसकी जान लेने की कोशिश की। दबंगों ने टांग पकड़क उसको बीच से दो धड़ में चीरने की कोशिश की। स्थानीय लोगों के बीचबचाव पर किसी तरह युवक की जान बची। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अजरौली निवासी चेतराम गुप्ता ने महेवाघाट थाना पुलिस को बताया कि उसका भतीजा सूरज 12 सितंबर की शाम को नहर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े गांव के ही किलविस यादव पुत्र हीरालाल यादव उर्फ मंझा ने सूरज को अपने पास बुलाया। रुपया देते हुए उससे कहा कि जाकर शराब ले आओ। सूरज ने शराब लाने से इंकार कर दिया तो किलविस यादव ने उसको गाली देना शुरू कर दिया। इसका सूरज ने विरोध किया तो किलविस ने गांव के ही अपने साथी कल्लू सिंह पुत्र नरेंद्र के साथ...