औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- ओबरा प्रखंड मुख्यालय के पंडित मोहल्ला निवासी श्रवण प्रसाद शौण्डिक को पुलिस ने देशी महुआ शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि विशेष छापेमारी अभियान के दौरान किराना दुकान संचालक श्रवण प्रसाद शौण्डिक के पास से 599 किलोग्राम महुआ बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के अवैध भंडारण और बिक्री के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...