बगहा, दिसम्बर 3 -- बैरिया। थानाक्षे के एक गांव में किशोर को कथित रूप से अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों ने पिटाई कर दी। किशोर के पिता के आवेदन पर बीनाचल चौधरी, हीरालाल चौधरी, मुकेश कुमार, बिहार कुमारी आदि पर एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जाता है कि किशोर रास्ते से घर जा रहा था। आरोपियों ने उसके घर के पीछे रखी हुई शराब लाने के लिए कहा। किशोर ने लाने से इनकार कर दिया। चिल्लाने पर ललन साह और उनकी बेटी वहां पहुंचकर बीच बचाव की तो उनलोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...