रिषिकेष, सितम्बर 16 -- देसी शराब के सेल्समैन पर दो लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, करन कुमार निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला ने बताया कि 14 सितंबर की रात दुकान पर दो लोग पहुंचे। उन्होंने खुद को दुकान के मालिक का रिश्तेदार बताते हुए छह शराब की बोलत की डिमांड की। मना करने पर अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। किसी तरह से ग्राहकों ने बीच-बचाव कराया। रात में दुकान बंद करने के बाद घर जाते समय फिर से दोनों ने घेर लिया और मारपीट की। कोतवाल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि विशाल और संदीप कुमार दोनों निवासी धर्मुचक, डोईवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...