दरभंगा, दिसम्बर 2 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर पुलिस ने महीनों से फरार चल रहे रसियारी नीमा गांव निवासी शराब तस्कर रवींद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज था। इस मामले में अभियुक्त रविंद्र यादव की तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी।थानाध्यक्ष ने कहा कि अभियुक्त के घर पर रहने की गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर बीती रात छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...