मधुबनी, नवम्बर 29 -- मधेपुर,निज संवाददाता। मधेपुर थाने के पचमानियां गांव जाने वाली सड़क पर पुलिस ने एक बाइक, एक स्कूटी व 35 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया। वहीं पुलिस ने एक शराब धंधेबाज को धर-दबोचा जबकि दो शराब धंधेबाज फरार हो गया। यह कार्रवाई एसआई कंचन कुमार सिंह तथा एएसआई विकाश कुमार सिंह ने पुलिस बलों के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर की। धराया शराब धंधेबाज मधेपुर थाने के बोचही गांव का मो छोटन बताया गया है। जबकि फरार शराब धंधेबाज सुपौल जिले के मरौना थाने के पचमनियां चांदनी चौक का बिंदेश्वर शर्मा उर्फ बिंदे तथा मरौना थाना के ही खुशियाली गांव का मो आलम बताया गया है। जबकि गिरफ्तार शराब धंधेबाज बोचही के मो छोटन ने पचमनियां गांव के ही एक व्यक्ति से खरीद कर लाने की बात कही। मधेपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार ने बताया कि पचमनियां जा...