बिजनौर, सितम्बर 28 -- एक व्यक्ति ने शराब देने से मना करने पर दो सगे भाइयों पर मारपीट व जातिसूचक शब्दों से संबोधित करते हुए जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव मिर्जापुर निवासी धर्मवीर पुत्र लल्लू सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह गांव हादकपुर स्थित सरकारी शराब के ठेके से शराब लेकर अपने घर जा रहा था।तभी रास्ते मे उसे गांव के ही विनीत त्यागी व शैंकी त्यागी पुत्रगण राजपाल त्यागी मिले और मुझसे शराब मांगने लगे।लेकिन उसने शराब देने से मना किया तो आरोप है कि दोनों भाइयों ने गालियां देते हुए पास ही स्थित गन्ने के खेत से गन्ना तोड़कर उसे मारापीटा।तथा जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उधर थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज क...