धनबाद, जून 13 -- धनबाद। मेमको मोड़, गोल बिल्डिंग मोड़, बिनोद बिहारी महतो चौक व तेतुलमारी चौक आठ लेन स्थित शराब दुकानों को हटाने को लेकर शुक्रवार को ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंडस संस्था के सदस्य डीसी से मिले। ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि जीटी रोड की तर्ज पर दो सौ मीटर दूर कहीं अन्य जगह स्थानांतरित किया जाए। गौतम मंडल ने बताया कि मेमको मोड़ स्थित शराब दुकानें होने के कारण शाम होते ही शराबियों और मनचलों की महफिल जम जाती है। इस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। आए दिन यहां सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय निवासियों और विशेषकर छात्र छात्राओं, महिलाओं, बच्चो और बुजुर्गों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शराब पीने वाले जहां-तहां गाड़ियों को लगा देते हैं। इस कारण जाम, सड़क हादसे, लड़ाई झगड़े होते रहते हैं। मौके पर गौतम कुमार मंड...