चंदौली, नवम्बर 8 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। धीना थाना क्षेत्र के अवही गांव स्थित देशी शराब की दुकान पर शुक्रवार की रात सेल्समैन से पैसे के लेन देन में मारपीट जमकर मारपीट हो गई। सेल्समैन की तहरीर पर धीना पुलिस ने चार के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। धानापुर के तोरवा गांव के लाल बहादुर सिंह शराब के दुकान पर सैल्समैन है। पीड़ित के अनुसार वह रात्रि लगभग 9 बजे तक दुकान पर मौजूद थे। इसी दौरान देसी शराब धीना के ठेकेदार अपने कुछ साथियों के साथ उसकी दुकान पर पहुंचे और गाली-गलौज, मारपीट एवं छीना-झपटी की। इस बाबत थाना प्रभारी भूपेंद्र निषाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, छीना-झपटी और गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...