देवरिया, मई 28 -- बनकटा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बनकटा बाजार में देशी शराब दुकान के पास एक व्यक्ति का शव बुधवार की सुबह मिला। शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव की पहचान खामपार थाना के सरया गांव निवासी सुकई (40) के रूप में की है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम व्यक्ति किसी रिश्तेदार के साथ शराब पीते हुए देखा गया था। बुधवार सुबह जब लोग बाजार की तरफ गए तो शराब दुकान के पास उसका शव पड़ा मिला। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव की पहचान की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। थानाध्यक्ष बनकटा नवीन चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...