लखनऊ, मई 8 -- बीकेटी, संवाददाता। बीकेटी के इंदौराबाग मोड़ स्थित देशी शराब की कैंटीन में गुरुवार को आग लग गई। आग की चपेट में आकर फ्रिज व डीप फ्रीजर जल गए। मौके पर पहुंची एक दमकल ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। शराब की दुकान के पास कोटवा निवासी मनोज कैंटीन चलाते हैं। गुरुवार दोपहर में कैंटीन में ताला लगा था। तभी कैंटीन से धुआं निकलता देख आसपास हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। अग्निशमन कर्मियों ने एक दमकल की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन कर्मयों के मुताबिक शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...