धनबाद, सितम्बर 9 -- धनबाद जिले की लाइसेंसी शराब दुकानों में सोमवार को रेट चार्ट लगाया गया। दरअसल डीसी को शिकायत मिली थी कि जिले के कई दुकानों में अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक दर पर शराब की बिक्री की जा रही है। कार्रवाई करते हुए डीसी के आदेश पर उत्पाद विभाग की टीम ने सभी शराब दुकानों के बाहर रेट चार्ट लगा दिया गया। उत्पाद अधिकारी बताते हैं कि तय रेट से ज्यादा दर वसूलने पर लाइसेंसधारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...