साहिबगंज, जुलाई 4 -- बरहेट। बरहेट बाजार स्थित सभी तीन लाइसेंसी सरकारी शराब दुकान की स्टॉक जांच गुरुवार को डीसी के निर्देश पर किया गया । बीडीओ अंशु कुमार पांडेय व उत्पाद विभाग के पदाधिकारी के नेतृत्व में शराब दुकानों को जांच कर स्टॉक का मिलान किया गया । रजिस्टर की भी जांच की गयी । उर्वरक दुकान का किया औचक निरीक्षण बरहेट। आत्मा के उप निर्देशक अजय कुमार पुरी ने गुरुवार को बरहेट बाजार में संचलित उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान दुकान में उपलब्ध उर्वरक व संबंधित कृषि आपादानों की जांच की गई। दुकानदारों से स्टॉक पंजी जांच कर हर हाल में सरकार की ओर से निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक के बिक्री का निर्देश दिया । मौके पर क्षेत्र में संचालित एमएस राजकुमार डोकानिया आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...