खगडि़या, जनवरी 31 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर एक तस्कर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना अंतर्गत रहीमपुर से गौतम कुमार को चार बोतल कोडिनयुक्त कफ सीरप के साथ गिरफ्तार किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने शुक्रवार को बताया कि दूसरी ओर मोरकाही थानान्तर्गत सोनमनकी से मंटून सदा, मो. अंजार आलम, सिकंदर राम, पंकज सदा व लाभगांव से बाल्मिकी पासवान को नशे की हालत में पकड़ा गया। जिसे विशेष कोर्ट में पेश किया गया। उत्पाद एएसआई ममता कुमारी व ललिता कुमारी के नेतृत्व में अलग-अलग कार्रवाई की गई थी। छापेमारी में एक वारंटी गिरफ्तार, भेजा न्यायिक हिरासत में बेलदौर, एक संवाददाता। पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार वारंटी का पहचान बेला नौबाद गांव न...