जमुई, जुलाई 29 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जमुई शहर के भीड़भाड़ वाला इलाका बोधबन तालाब में शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। खल की पुलिस ने एक नई पल्सर बाइक और 16 लीटर देसी शराब को जप्त कर लिया। बाइक के आधार पर शराब तस्कर की पहचान की जा रही है। थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर शराब लेकर जा रहा है। तत्काल पुलिस की टीम बोधबन तालाब पहुंचकर शराब तस्कर पर नजर रखने लगी। इसी बीच शराब तस्कर बाइक को छोड़कर फरार हो गया। जब बाइक पर बंधे बारे की जांच की गई तो उसमें 16 लीटर देसी शराब पाया गया। उन्होंने बताया कि बाइक के नंबर के आधार पर शराब तस्कर की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...